- शोभा में मक्का खरीदी का एसडीएम ने लिया जायजा
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू ने आज गुरूवार को मैनपुर विकासखंड के कई धान उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं मक्का खरीदी व्यवस्थित ढंग से करने मंडी प्रभारियों को निर्देश दिया गया। धान उपार्जन केन्द्र शोभा के निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम सुरज कुमार साहू तथा नायाब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान ने मौके पर उपस्थित कृषकों का मक्का खरीदी हेतु टोकन कटवाया गया साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे स्टेकिंग का सही होना, फटे बोरों की अच्छे से सिलाई करके ही धान भरना, वेस्टेज को कम से कम करना, उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध स्टेकिंग के बोरों को संख्या का प्रदर्शन करना, सही मात्रा में तौल करना इत्यादि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मंडी कर्मचारियों को दिए गए। वही निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरज कुमार साहू ने विक्रय हेतु उपस्थित कृषकों के दस्तावेजों को जांच करते हुए उर्पाजन केन्द्र मे होने वाली परेशानियो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से शोभा थाना प्रभारी संतोष जयसवाल, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित कृषक जन उपस्थित रहे।
एसडीएम द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में किया जा रहा सघन दौरा
अनुविभागीय अधिकारी सुरज कुमार साहू के लगातार सीमावर्ती क्षेत्रो के निरीक्षण के चलते बिचौलियों मे हड़कंप मचा हुआ है जहां एसडीएम द्वारा लगातार अवैध धान खपाने की फिराक मे पहुंचे व्यापारियों पर कार्यवाही भी किया गया है। दौरे के दौरान एसडीएम ने चर्चा करते हुए बताया कि उनकी भरसक कोशिश हैं कि किसी भी शर्त में बिचौलिएं अपने मंसूबों में कामयाब न हो पाए, इसके लिए विभाग के कर्मचारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों का सघन दौरा भी किया जा रहा है, एसडीएम साहू ने बताया कि जहां भी अवैध धान के तस्करी की सूचना मिलेगी, तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, दौरे के दौरान उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान बिचौलिओं के बहकावे में न आएं और न ही अपना ऋण पुस्तिका किसी को दे।