अदालत में लंबित मामलो के त्वरित निराकरण में लोगो को किया गया जागरूक: इरसाद आलम
कुसमी( वॉच ब्यूरो )अदालत में लंबित मामलो के त्वरित निराकरण के लिए 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
थाना कुसमी में पदस्थ plv इरशाद आलम के द्वारा जगह जगह विधिक शिविर लगाकर लोगों को लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है और लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए लोगों को आह्वान कर प्रेरित किया जा रहा हैं
दिनांक 13/07/2024 को पुरे देश में छोटे लंबित मामलों के निराकरणों के लिए पुरे देश में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया जायेगा कुसमी, शंकरगढ़, सामरी, चांदो, के दाण्डिक प्रकरण दंडाधिकारी राजपुर स्थित न्यायालय में किया जायेगा पक्ष एवं विपक्ष के सभी पक्षकार राजपुर व्यवहार न्यायालय में उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरण को सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कराएं और राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें थाना कुसमी में पदस्थ plv इरशाद आलम के द्वारा जगह जगह विधिक शिविर लगाकर लोगों को लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी दे कर जागरूक किया जा रहा है और लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए लोगों को आह्वान कर प्रेरित किया जा रहा है!