
राजधानी रायपुर के पर्यावरण संरक्षण मंडल, पर्यावरण विभाग के अधिकारी करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा जिस पर पूर्व में की गयी सत्याग्रही किसानों की शिकायत सही पाई गई…..
तुमगांव,महासमुंद 12 जुलाई 2024। सत्याग्रही किसानों ने करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के हो रहे औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर मुख्यमंत्री छ्.ग. शासन को प्रामाणित शिकायत विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 को रैली निकालकर नायब तहसीलदार तुमगांव के माध्यम से ज्ञापन भेजा था। जिस पर मानवीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया।मुख्यमंत्री ने गांव-गांव फैल रहे प्रदूषण के चलते किसानों,महिलाओं,बच्चों के स्वास्थ्य पर असर का राजधानी रायपुर के पर्यावरण विभाग से अधिकारी जांच दल करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग भेजा

जिसका पता चलते ही खैरझिटी,मलीडीह,कौंवाझर, पिरदा,तुमगांव,तेंदुवाही,गुर्रुडीह के दर्जनों किसान कारखाना पहुँच गए। आज राजधानी रायपुर के पर्यावरण संरक्षण मंडल, पर्यावरण विभाग के अधिकारी करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा जिस पर शिकायतकर्ता सत्याग्रही किसानों के शिकायत सही पाया गया,पंचनामा बनाया गया।
छापे के दौरान करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक ने अपने राजनीतिक पहुंच का हवाला देता रहा और पर्यावरण विभाग को करोड़ों रुपए देने का दावा करता रहा। जांच अधिकारी अजय कारखाना संचालकों के साथ हलुवा पुड़ी खाते मिले।सत्याग्रही किसानों ने नारा लगाया भ्रष्टाचार पर मिली अनुज्ञा रद्द करो-रद्द करो,छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद-जिंदाबाद।जांच के दौरा पर्यावरण विभाग के अधिकारी,सत्याग्रही किसान और कंपनी प्रबंधक उपस्थित थे।
