बिलासपुर वॉच

होटल में दबंगई दिखाते हुए दिव्यांग व्यक्ति की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए

Share this

होटल में दबंगई दिखाते हुए दिव्यांग व्यक्ति की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए

एसपी ने महिला आरक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

बिलासपुर।सटोरिया को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों ने होटल में दबंगई दिखाते हुए दिव्यांग व्यक्ति की पिटाई कर दी. इस मामले की जांच के बाद एसपी ने महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. घटना बेलगहना थाना क्षेत्र के खोंगसरा आमागोहन में बीते 9 जुलाई को हुई थी.

CG Police Suspended : दरअसल, बीते 9 जुलाई को बेलगहना थाने में पदस्थ आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चन्द्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी सटोरिया को पकड़ने के लिए खोंगसरा आमागोहन स्थित बादल नामक युवक के होटल में दबिश दी. तीनों दबंगई दिखाते हुए होटल में घुसकर कर्मचारियों को बाहर करने लगे. इस दौरान दिव्यांग कर्मचारी शमसुद्दीन पुलिसकर्मियों की बात सुन नहीं पाया और बाहर नहीं निकला तो तीनों आरक्षकों ने हुज्जतबाजी करते हुए उसे बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी.दिव्यांग से मारपीट करने की जानकारी होने पर गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने तीनों आरक्षकों को घेरकर बंधक बना लिया. मामले की सूचना मिलते ही थानेदार स्टाफ के साथ गांव गए और ग्रामीणों को समझाइश देकर पुलिसकर्मियों को छुड़ाकर लौटे. इस बीच ग्रामीणों ने घटना की शिकायत एसपी से की. एससी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चंद्राकर, महिला आरक्षक कोमल तिवारी को निलंबित कर दिया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *