यामिनि चंद्राकर/ छुरा। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमाँक १८ के आश्रित ग्राम पंचायत खरखरा में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के जिला प्रतिनिधि व कैम्प के सदस्य लक्ष्मी साहू थे। अध्यक्षता सरपंच केदार ध्रुव ने किया। विशेष अतिथि बतौर सक्रीय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, काँग्रेस जिला महामंत्री अशोक कुमार दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिज़वी ,पटेल समाज प्रमुख नारायण पटेल उपस्थित थे। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भगवान सिद्ध बाबा की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशेष अतिथि अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि सिद्ध बाबा की बडी़ सिद्धि है। इनके आशीर्वाद से गाँव व समाज फल फूल रहा है। अब्दुल समद खान ने कहा कि हिन्दू परम्परा के अनुसार आज के दिन सूर्य उत्तरायण होता है। आज के दिन को बडा़ शुभ माना जाता है। विशेष अतिथि जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का दिन दान का पर्व है। दान तभी दे जब दया का भाव न हो तभी दान का महत्व है। इस लिए कहा भी गया है कि “दे दान तो छुटे ग्रहण ” इस मौके पर संचालक बुधराम साहू,पंच थानू राम सोनवानी, भूपेन्रद साहू, सुखबाई पटेल लोकेश कुमार, चुके कुमार, पालेश्वर, हरिश्चंद कोमल, चुमेश, धनेश्वर, नागेश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, मधु तिलक सहित ग्राम के महिला व पुरुष गण बडी़ संख्या में उपस्थित थे।
मकर सक्रांति के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

