‘रेल्वे में अपरेंटिस छात्र की करंट लगने से मौत’ सभी अपरेंटिस छात्र हुए आक्रोषित
अनुप सिनहा
बिलासपुर|आज सुबह रेल्वे बी सी एन डिपो में ट्रेन के बॉक्सिंग बोगी के नीचे ड्यूटी करते वक़्त ब्रेक chek करने के लिए घुसे महाराष्ट्र के अपरेंटिस छात्र प्रसाद काले उम्र 22 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद आनन फानन में उसे रेल्वे हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया | जिसकी खबर जैसे ही अन्य अपरेंटिस छात्रों को हुई वे सभी रेल्वे हॉस्पिटल पहुँच गए और आकोषित होकर रेल्वे प्रबंधन के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी करने लग गए | माहौल को बिगड़ता देख रेल्वे हॉस्पिटल प्रबंधन अपने उच्च अधिकारियों को दिया जिसके बाद रेल्वे में आरपीफ जवानो को बड़ी संख्या में रेल्वे हॉस्पिटल में तैनात कर दिया गया |
छात्रों को उग्र होता देख रेल्वे के उच्च अधिकारी भी छात्रों के समझाइस देने की कोशिश करने लगे | लेकिन छात्रों ने 1 के बाद 1 ऐसे कई आरोप रेल्वे के ऊपर लगाने शुरू कर दिए |
छात्रों के कहना था की 1 हफ्ते पहले ही रेल्वे की सेफ्टी टीम मुआयाना करने आई थी इसके बाद भी ये घटना कैसे हो गई | छात्रों का अन्य आरोप भी था की हमें सेफ्टी के नाम पे कुछ भी नहीं दिया जाता | इसी बगैर सेफ्टी के कारण ही हमारे साथी की मौत हो गई | ऐसे कई आरोप आपरेंटिस छात्रों ने रेल्वे के ऊपर लगाया |
छात्र की मौत के बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं और महाराष्ट्र में रहने वाले उसके परिजनों को खबर कर दिया गया हैं |