मुख्यमंत्री हॉट बाजार के कर्मचारी ने किया विक्षिप्त महिला का ईलाज
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे एक विक्षिप्त महिला अपने हाथ मे हुए घाव को लेकर दर्द मे कराहते ईधर से उधर घूम रही थी जिसका ईलाज मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लिनिक के कर्मचारी फार्मासिस्ट दीपक सिन्हा ने ईलाज करते हुए उसे खाने पीने की सामान भी प्रदान किया है। ज्ञात हो कि सप्ताह भर से मैनपुर मे एक मानसिक रूप से बिमार महिला जिसके हाथ मे बड़ा सा घाव हो गया था दर्द के कारण रोते हुए ईधर उधर घूम रही थी जिसपर हाट बाजार क्लिनिक के फार्मासिस्ट दीपक सिन्हा की नजर पड़ी तो उन्होने तुरंत विक्षिप्त महिला को बिस्किट देने के बहाने अपने पास बुलाया और महिला के हाथ मे हुए घाव को रोज ड्यूटी जाने से पहले ड्रेसिंग करते हुए उसका उपचार किया उसे मेडिकल से दवाई दिलवाकर उसे खाने पीने की चीजो की भी व्यवस्था किये है। जिसकी नगर के लोग प्रशंसा कर रहे है।