मैनपुर

ग्राम को स्वच्छ रखने समूह की महिलाओं ने उठाया बीड़ा घर घर कचरा कलेक्शन का किया शुभारंभ

Share this

ग्राम को स्वच्छ रखने समूह की महिलाओं ने उठाया बीड़ा घर घर कचरा कलेक्शन का किया शुभारंभ

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम पंचायत मैनपुर कला में महिला संगठन द्वारा अपने गांव को स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता अभियान के तहत आज से घर घर कचरा एकत्रित करने का कार्य शुभारंभ किया है। समूह की महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन हमर गांव हमर विकास योजना के तहत कचरा कलेक्शन हेतु ट्रायसायकल प्रदान किया गया है एवं कचरा एकत्रित करने हेतु एकता महिला ग्राम संगठन द्वारा पूरे गांव मे कचरा कलेक्शन किया जाएगा जिसमें तीन समूह जय मां सरस्वती स्व सहायता समूह, जय मां पैरी स्व सहायता समूह एवं गोंदा फूल समूह के द्वारा पूरे गांव मे ट्रायसायकल के माध्यम से कचरा एकत्रित करने का जिम्मा उठाया है। आज स्वच्छ भारत मिशन के इस कार्यक्रम के शुभारंभ मे प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मैनपुर कला के सरपंच श्रीमती कमलाबाई नागेश, ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बघेल, सचिव जमुना नेगी, कोषाध्यक्ष ईश्वरी ध्रुव लेखापाल सरिता सेन, बीपीएम हेमंत तिर्की, क्षेत्रीय समन्वयक विजय रात्रे, स्वच्छ भारत मिशन के कमलेश ध्रुव, सदस्य धनेश्वरी नागेश, भवानी बाई, पीला बाई, हेमलता नागेश सहित समूह के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *