क्राइम वॉच

युवती को परेषान करने वाले युवक को खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

सुनील अग्रवाल/ खरसिया। मोबाईल के माध्यम से युवती को परेषान करने वाले युवक के खिलाफ खरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती के लिखित षिकायत पर खरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तकनीक हमेषा मानव जीवन को सरल बनाते आये है, लेकिन अगर उसी तकनीक का गलत उपयोग किया जाये तो जीवन सरल होने की बजाय परेषानियों से भर जाता है, जिस तरह उस्तरा अगर नाई के हाथ में हो तो वह बाल काटता है लेकिन वही उस्तरा अंदर किसी बंदर के हाथ में आ जाये तो वह दूसरों के साथ साथ खुद को भी घायल कर सकता है। तकनीक के गलत इस्तेमाल से जहां खुद का जीवन संकट में पड़ सकता है वहीं दूसरों को भी परेषानी हो सकती है, फिर चाहे वह इस्तेमाल अनजाने में किया जाये या जानबूझकर, एैसा ही एक मामला खरसिया नगर का प्रकाष में आया है जहां संचार के सषक्त माध्यम मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर युवती को परेषान करने वाले युवक को कानून के षिकंजे में फंसकर हवालात में रात गुजारनी पड़ी। गुरू घासीदास विष्य विद्यालय में पढ़ने वाली खरसिया निवासी 22 वर्शीय युवती ने पुलिस चौंकी खरसिया में लिखित षिकायत दर्ज करायी कि पतंजलि स्टोर, ड़भरा रोड़ खरसिया के संदीप अग्रवाल के द्वारा मोबाईल क्रमांक 9826648791 से मेरे मोबाईल क्रमांक 6263गगगगगग पर विगत कई दिनों से मैसेज कर परेषान किया जा रहा है, जिससे मैं मानसिक रूप से परेषान हो रही हूं, और मेरी षिक्षा पर भी इन सभी बातों का असर पड़ रहा है। युवती की षिकायत के बाद खरसिया पुलिस ने मोबाईल क्रमांक 9826648791 के धारक संदीप अग्रवाल के विरूद्व भादवि की धारा 354(घ) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देष पर महिला एवं बाल संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।

युवती की षिकायत पर संदीप अग्रवाल के विरूद्व मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुम्मतराम साहू (चौंकी प्रभारी खरसिया)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *