प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ सरकार के वादाखिलाफी को लेकर धरना प्रदर्शन एवं विशाल रैली

Share this
  • किसानों से जो राज्य सरकार ने वादा किया था वादा पूरा नहीं कर रही है : रामविचार नेताम

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले में विधानसभा स्तर पर आज भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में कम्युनिटी हॉल में छत्तीसगढ़ सरकार के वादाखिलाफी को लेकर धरना प्रदर्शन, एवं विशाल रैली के माध्यम से रामानुजगंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।विधानसभा स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी को लेकर धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाली गई। रैली के द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज सभा सांसद राम विचार के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने कहा की या किसानों का आक्रोश रैली है और यह किसानों की भीड़ है। आज तक किसी भी कार्यक्रम में या आंदोलन में इतनी भीड़ नहीं देखने को मिली थी। किसानों से जो राज्य सरकार ने वादा किया था वादा पूरा नहीं कर रहे हैं। जिसके खिलाफ किसान एकजुट होकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं या तो विधानसभा स्तर पर है जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजन होगा। इतना ही नहीं उन्होंने अभी कहा कि राज्य सरकार जिस तरह किसानों की बात को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर किसानों से वोट लिए लेकिन आज वही किसानों से किये वादे चाहे वो धान खरीदी या मक्का खरीदी ,बिजली बिल माफ, किसानों का कर्ज माफ तमाम तरीके के वादे को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं कर पा रही है। आज प्रदेश में कहीं भी किसानों से ना धान खरीदा जा रहा है ना मक्का खरीदा जा रहा है। किसान मजबूर होकर 10 से ₹12 किलो धान बेच रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों के साथ छलावा करते हुए किसानों के रकबा को विधाता दिया गया है और कुछ किसानों का तो रकबा जीरो ही कर दिया गया है। ऐसे किसान मजबूर होकर आज राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं। भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है और किसानों के हक के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जंग के मैदान में हर वक्त खड़ा मिलेगा ।राजसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरकार को चेताते हुये कहा कि समय रहते अगर किसानों की समस्या पर विचार नहीं किया गया तो 22 जनवरी को जिला स्तर पर विशाल आंदोलन करेंगे। आंदोलन के दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटेगी तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *