प्रांतीय वॉच

गाय बैलों में अज्ञात संक्रामक बीमारी का प्रकोप, पशुपालक परेशान

Share this

( लखनपुर ब्यूरो) |  इन दिनों क्षेत्र के गाय बैलों में अज्ञात संक्रामक बीमारी ने अपने पांव पसारने शुरू किए हैं। जिससे गाय बैल को इस संक्रामक बीमारी का ग्रहण लगता जा रहा है। यदि लक्षण की बात की जाए तो मवेशियों में तपेदिक के साथ ,पांव में सूजन, पूरे शरीर में सफेद चकते के साथ, सूजन तेज सांसों के साथ जमीन पर नहीं बैठ पाना ,शारीरिक रूप से कमजोर, नाक से सतत पानी का गिरना आदि लक्षण साफ तौर पर देखे जा सकते हैं ।जिसे लेकर क्षेत्र के पशुपालक काफी हतोत्साहित वह परेशान हैं ।पशु चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी भी इस तरह के आश्चर्यजनक बीमारी को देखकर खासा हैरान है। बाद इसके मवेशियों के इलाज को लेकर झूठे नजर आ रहे हैं ।पशु विभाग का मानना है कि बरसात के दिनों में इस तरह के संक्रमण संक्रमित बीमारी गाय बैल मवेशियों में होते हैं ।परंतु इस तरह के लक्षण मवेशियों में पहली बार पाए गए हैं ,जिसके बाद यह एक चिंता का विषय है। बहर हाल पशु चिकित्सा विभाग मवेशियों में फैल रहे इस संक्रमित बीमारी से निजात दिलाने के प्रयास में लगे हुए हैं जिसके बाद अब तक कोई सार्थक उपचार इस संबंध में नजर नहीं आया है , परंतु पशु विभाग जल्द से जल्द इस बीमारी की रोकथाम तथा इसे फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपायो की बात कह रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *