बिलासपुर वॉच

जन चेतना अभियान के तहत लायंस क्लब ऊर्जा ने बांटा निशुल्क हेलमेट

Share this

जन चेतना अभियान के तहत लायंस क्लब ऊर्जा ने बांटा निशुल्क हेलमेट

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शहर के बाहरी क्षेत्र जो कि शहर को हाईवे से जोड़ते पर लगातार ब्लेक स्पाट बनने और इस दो पहिया वाहन से होने वाली दुर्घटनावश मौत को संज्ञान में लेकर लायंस क्लब ऊर्जा ने जन चेतना अभियान के तहत 25 दो पहिया वाहन चालको निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया।लायंस क्लब ऊर्जा बिलासपुर ने यातायात विभाग बिलासपुर के साथ क्लब ने 25 लोगो को हेलमेट निःशुल्क प्रदान किया। सेंदरी चौक ब्लैक स्पाट पर शाम के समय ज्यादातर लोग जो परिवार सहित कार्य से वापस गांव लौट रहे थे। ऐसे लोगो को भविष्य मे हेलमेट पहनने की समझाइश देकर यातायात विभाग के एडिशनल एस पी नीरज चंन्द्राकर डी एस पी संजय साहू कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन यातायात जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पाण्डेय लायंस क्लब ऊर्जा अध्यक्ष रिम्पी होरा सचिव सुनिता सिंह सहसचिव जया सिंह ने स्वयं अपने हाथो हेलमेट पहनाया। साथ सभी अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान रखकर दस पौधे का वृक्षारोपण कराया गया। लायंस क्लब ऊर्जा की ओर से लगभग पचास रेडियम पट्टी यातायात विभाग को अपनी ओर से निःशुल्क प्रदान किए गए, ताकि विभाग के कर्मचारी आवारा पशु के गले में आवश्यकतानुसार बांध सकें। कार्यक्रम मे सभी अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित सचिव सुनीता ने किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *