जिला पंचायत सुकमा के सीईओ लक्ष्मण तिवारी का कैडर बदला गया
रायपुर। 2021 बैच के आईएएस तिवारी को विवाहोपरांत कॉमन कैडर विकल्प के तहत बिहार कैडर अलाट कर दिया गया है, पत्नी दिव्यांजलि जायसवाल बिहार कैडर की आईपीएस हैं| लक्ष्मण तिवारी जिला पंचायत सुकमा के सीईओ रहे है और अब उन्हें बिहार कैडर अलाट कर दिया गया है।वर्ष 20021 में छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले थे जिनमें से एक ने कैडर बदल लिया है।