युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा, कहाँ युवक की जान पुलिस की पिटाई से गई है
पुलिस की थ्योरी– अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है
बिलासपुर में एक युवक लाश मिली है जिसके बाद परिजनो ने हंगामा मचाया, शव को देखकर प्रतीत हो रहा है इसकी हत्या की गई है।आरोप है कि युवक की जान पुलिस की पिटाई से गई है। परिजन और दोस्तों ने हत्या की आशंका जताई है। शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं। यज्ञ घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। इस घटना के संबंध में युवक के दोस्त विष्णु साहू ने बताया, कि वह अपने दोस्त रोशन और अजरंग साहू के साथ के घूमने गया था। तीनों रात 10 बजे तक साथ थे। दोनों रोशन को घर छोड़कर चले गए। शनिवार सुबह पुलिस का ड्राइवर आया। उसने बताया कि रोशन की मौत हो गई है। जब सुबह पहुंचे, तो लाश पड़ी थी। शरीर में जगह-जगह चोट के निशान हैं।
वहीं पुलिस की थ्योरी के हिसाब से “दिनांक 7/6/24 के रात्रि करीब 1:30 बजे नेशनल हाईवे लोखंडी ओवर ब्रिज के पास दो मोटरसाइकिल में सवार चार अज्ञात आरोपियों के द्वारा एक स्वराज माजदा के ड्राइवर एवं हेल्पर को डरा धमका कर लूट का प्रयास किया जा रहा था
तभी कोनी पुलिस पेट्रोलिंग पहुँच गये क्यों की पिछले दो दिन से torch जलाकर लूट करने वाले लोगों को पकड़ा है । इसी को ध्यान में रखकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी । पुलिस मौक़े पर पहुँची जिसमें एक पकड़ा एक वहाँ से अंधेरे में खेत में उतरकर भाग गया सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है । ये सब चश्मदीद गवाह ( जिनसे लूट हुई है उसकी रिपोर्ट पर ये बात सामने आयी है ) ने देखा है ।
पुलिस अपराधी को पकड़ने का भरसक प्रयास करती है जिसमें एक पकड़ा गया है । और एक शराब के नशे में भाग गया जिसकी विस्तृत जाँच होगी ।
पुलिस के द्वारा पकड़ में आए आरोपी किशन गोस्वामी को थाना लाया गया जो अत्यधिक शराब के नशे में था मुलायजा कराया गया।जिसने पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपियों ने अत्यधिक शराब पिया था।(जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से और उनको मोटरसाइकिल देने वाले उनके दोस्त ने भी की है)
प्रार्थी माजदा के हेल्पर राकेश शर्मा पिता स्वर्गीय ललित शर्मा 36 वर्ष निवासी नयागंज भाटापारा जिला बलौदा बाजार के लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 200/2024 धारा 393 भादवि का अपराध दर्ज किया गया ।
सुबह 8:30 बजे लगभग सूचक के द्वारा थाने में आकर बताया गया कि लोखंडी ओवर ब्रिज के पास खेत में एक व्यक्ति मृत पड़ा है जो रोशन ध्रुव उक्त घटना का दूसरा आरोपी जो फरार हुआ था के रूप में पहचान की गई जिसका पंचनामा किया गया है *फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है जिनके अनुसार घटनास्थल की परिस्थितियों एवं चश्मदीदों से प्रारंभिक पूछताछ में अंधेरे खेत में भागने के दौरान अत्यधिक शराब के नशे में होने से गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है* बाद पोस्टमार्टम के अग्रिम कार्यवाही की जाएगी