बिलासपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष से युवक ने मारपीट की
बिलासपुर।बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के उपर युवक ने हमला कर दिया. उस युवाक ने बीजेपी नेता के साथ गाली-गलौच करते हुए उनको जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर से वार भी किया. ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट करने वाले शख्स के साथ भाजपा नेता की कोई पुराना दुश्मनी है। युवक का नाम विकाश दुबे बताया जा रहा है जो की बदमाश प्रवृत्ति का है ये पूरा वाकया पास के सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.