पर्यावरण को बचाने बिहान की महिलाओं द्वारा लिया गया शपथ ग्रामीणों को भेंट किये 100 से ज्यादा फलदार व छायादार वृक्ष
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम पंचायत मैनपुर कला मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से संचालित एकता महिला ग्राम संगठन से जुड़े महिलाओं के द्वारा गांव मे कई जगह पौधारोपण किया गया एवं बुजुर्गों को भी पौधा वितरण कर पौधा लगाने में सहयोग किया गया इस दौरान बिहान से जुड़ी महिलाओं ने 100 से ज्यारा पौधो का वितरण ग्रामीणों को करते हुए पर्यावरण बचाने अपील किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच कमला नागेश, आजीविका मिशन बिहान के बी.पी.एम हेमंत तिर्की, क्षेत्रीय समन्वयक विजय रात्रे, अध्यक्ष पार्वती बघेल, सचिव जमूना नेगी, कोषाध्यक्ष ईश्वरी ध्रुव, सरिता सेन, धनेश्वरी नागेश, वंदना नेताम, मंगतीन नेताम, रेवती, पुष्प हेमलता नागेश, चमेली, असमोतीन, मिना नेताम, रामिन, रामकली, नकछेडीन, बासन, खेलनतीन, कुमारी, कान्ति एवं सभी समूह की महिलाएं उपस्थित थे।