ग्राम पंचायत की निर्माण राशि का गबन करने वाले सचिव को भेजा गया जेल
पुलस्त शर्मा मैनपुर:- विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत पंचायत की निर्माण राशि का गबन करने वाले पंचायत सचिव को राजस्व प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। एसडीएम कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी मैनपुर के राजस्व प्रकरण क्रमांक (पंचायत) 201105221800001/वर्ष 2010-2011 के तहत अनावेदक सुखदेव नेताम पिता गुहरूराम नेताम निवासी ग्राम पंचायत गोना तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद के विरूध्द चार लाख बत्तीस हजार अस्सी रूपये के ग्राम पंचायत की निर्माण राशि गबन का प्रकरण विचाराधीन है। अनावेदक सुखदेव नेताम पिता गुहरूराम पेशी से लगातार अनुपस्थित थे। उक्त अनावेदक को आरक्षक संजय सूर्यवंशी एवं आरक्षक रेखराम नेताम थाना शोभा द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अनावेदक से प्रकरण में राशि जमा करने को कहा गया तो उनके द्वारा कोई रूचि नही ली गई तथा पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया गया । अतः उपरोक्त प्रकरण के कारण अनावेदक सुखदेव नेताम को उपजेल गरियाबंद मे जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही भविष्य में अन्य विचाराधीन प्रकरणों मे भी जेल जाने की कार्यवाही की जायेगी।
इस प्रकरण के संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर तुलसीदास मरकाम ने बताया कि सुखदेव नेताम पिता गुहरूराम नेताम के विरूध्द ग्राम पंचायत की निर्माण राशि चार लाख बत्तीस हजार अस्सी रूपये गबन का प्रकरण विचाराधीन है अनावेदक पेशी से लगातार अनुपस्थित थे जिनको आज राजस्व प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है। उन्होने आगे बताया कि मैनपुर अनुविभाग के अंतर्गत 101 पंचायतो से राशि वसूली हेतु शेष है जो राशि नही पटायेगें उनके खिलाफ पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।