प्रांतीय वॉच

शहजाद बने सदर तो इब्राहिम मुस्लिम समाज के नायब सदर

Share this
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर:  मुस्लिम समाज के लोगों ने जैजैपुर सुन्नी मुस्लिम समाज में सदर सेक्रेटरी और अन्य पद जो लम्बे समय से खाली था , जिसके कारण समाज के कार्यों में रुकावट आ रहा था जिसे पूरा करने के लिए समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक बुलाकर सदर और सेक्रेटरी सहित अन्य पदों को पूरा करने के लिए सर्वसहमति से चयनित किया गया , जिसमें जैजैपुर मुस्लिम समाज के पूर्व सदर ( अध्यक्ष ) शहजाद खान को सदर तो वहीं भाई इब्राहिम खान को नायब सदर चयन किया गया । सचिव पद के लिए जहुर खान , सफदर खान असलम खान को समाज के लोगों ने चयन किया । इन लोगों के चयन होने पर समाज के लोगो मे हर्ष है तो वहीं समाज के चयनकर्ता जनाब अफजल खान , करामात खान , जनाब लाल खान , जनाब शहीद खान सहित सुन्नी मुस्लिम समाज के युवा लोगों में खुशी की लहर है । साजिद खान , शहादत खान , आशिफ खान , जाकिर खान , याकूब खान , गुलशेर खान , शमशेर खान सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी चयनकर्ताओं और नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को मुबारक बाद दी है।
Attachments area
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *