देश दुनिया वॉच

रोमांचक मुकाबला: 542 लोकसभा सीटों की काउंटिंग,NDA 288, I.N.D.I.A. 222 सीटों पर बढ़त, रायबरेली-वायनाड से राहुल गांधी आगे

Share this

दिल्ली :-  लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. रुझानों से साफ पता चल रहा है कि NDA बहुमत के आंकड़े को छू चुकी है.चुनाव आयोग द्वारा 406 सीटों के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 194 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई वाले आईएनडीआईए (INDIA) के बीच हुआ। रुझान के साथ ही थोड़ी देर में नतीजे आने लगेंगे? सवाल यही है कि क्या नरेंद्र मोदी (Modi Govt) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे या जनता ने इस बार बदलाव के लिए जनादेश किया है। यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ा हर अपडेट, वीआईपी सीट का हाल, कौन दिग्गज आगे कौन पीछे

कौन सी पार्टी कितनी सीट पर आगे?

लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए अभी 291 सीट से आगे है. भाजपा 242, टीडीपी 17 और जदयू 13 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिया गठहबंधन 210 सीटों से आगे है. इसमें कांग्रेस 91, सपा 29 और टीएमसी 22 सीटों पर आगे है. वहीं लालू की राजद भी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *