दुर्घटना ग्रस्त 19 आदिवासी परिवार जिला कवर्धा कुई कुकदूर के सेमरहा संपूर्ण आदिवासी गांव को किसान मोर्चा ने लिया गोद-किसान मोर्चा
रायपुर 2 जून 2024 राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी,वेगेंद्र सोनवेर प्रदेश किसान नेता,कबीरधाम जिला अध्यक्ष महेंद्र कौशिक,कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष सुन्दर कौशिक ,बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष जगदंबिका साहू ,लोहारा ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा,नरेश धुर्वे, शिवकुमार कौशिक,कार्तिक राम, भगत वर्मा,बिहारी मरकाम,राधेश्याम, नारायण साहू,संतोष हटीले सभी किसान नेता 19 आदिवासी एक साथ एक ही गांव सेमरहा के श्रमिक जो तेंदुपत्ता तोड़ने गये थे जिनका वाहन दुर्घटना से मृत्यु हो गई।जिसके परिवार जनों मिलने आज 02 जून 2024 को कबीरधाम जिला के पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत कुई कुकुदुर के पास सेमरहा गांव पहुंच कर दुखी परिवार से मिलकर दुःख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दुखी परिवार से उनका हाल जाना। दुखी आदिवासी परिवार एवं वहां के ग्रामवासी सरपंच के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि हमारे गांव का पालन पोषण जीवन यापन के लिए रोजी रोजगार व्यवस्था कराया जाए गांव की समस्या को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे द्वारा पुरे दुखी आदिवासी ग्राम सेमरहा गांव को गोद लेने का निर्णय लिया जिसका समर्थन छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सभी सदस्यों ने समर्थन किया एवं ग्राम सेमरहा के ग्राम वासी के लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा रायपुर हांडीपारा में स्थित छत्तीसगढी भवन में रहने खाने की व्यवस्था कराया जाएगा।