प्रांतीय वॉच

मनरेगा कार्य सुचारू रूप से चले तो रोजगार की तलाश में मजदूरों को नहीं करना पड़ेगा पलायन

Share this
  • रोजगार सहायक, पंचायत सचिवो के हड़ताल के चलते मनरेगा कार्य सबसे ज्यादा प्रभावित

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अपनी मांगों को लेकर रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा अनवरत हड़ताल जारी है सैद्धांतिक तरीके से शासन प्रशासन को अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन हड़ताल, सार्थक पहल है लेकिन मनरेगा मजदूरों को आज तक ग्राम पंचायतों के माध्यम से मनरेगा में कार्य नहीं दिया जाना कहां तक उचित है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन हड़ताल चलता रहे क्योंकि संगठन के नीति निर्धारण के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है लेकिन पंचायतों के माध्यम से जिम्मेदारों के द्वारा मनरेगा के कार्यों का संचालन भी नितांत जरूरी है। शासन प्रशासन पंचायत सचिव, रोजगार सहायक संगठन के बीच में मजदूरों को क्यों पिसा जा रहा है पूरे क्षेत्रों में मजदूरों के द्वारा काम की मांग किया जा रहा है लेकिन अभी तक मनरेगा कार्य का संचालन नहीं कर पाना कहीं न कहीं जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़ा करता है। पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों के अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाने के चलते पंचायतो में कामकाज ठप पड गये है क्षेत्र में इन दिनों मनरेगा योजना के तहत रोजगार मूलक कार्य ग्राम पंचायतों में बंद पड़ा हुआ है जिससे मजदूर वर्ग बेहद परेशान हो रहे हैं। इन कार्यो में ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायको का महत्वपूर्ण योगदान होता है लेकिन हड़ताल में चले जाने से मनरेगा योजना के कार्य ज्यादा प्रभावित हो रहे है जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामों में अब पलायन की स्थिति से भी इन्कार नही किया जा सकता है। ज्ञात हो कि कोविड-19 के दौरान पलायन कर गए हजारों प्रवासी मजदूरों को शासन प्रशासन के द्वारा अपने अपने पंचायत क्षेत्रों तक सुरक्षित पहुंचाया गया था, काम के अभाव में मजदूरों का पलायन दोबारा ना हो जाए मनरेगा मजदूरों के द्वारा काम के मांग को लेकर ग्राम पंचायतों के घेराव धरना प्रदर्शन, आंदोलन, कहीं ग्राम पंचायत क्षेत्रो पर मजदूरों के द्वारा शुरुआत ना हो जाए शासन प्रशासन और ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को समझना होगा। शासन प्रशासन को चाहिए अविलंब मजदूरों के हित में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों को तत्काल चालू कर दिया जाना चाहिए। इस दौरान धरना प्रदर्शन हड़ताल में संचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, श्रीमती अनिल नेताम, सालिक राम पटेल, सुन्दर लाल खरे, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पुस्तम कपील, वशंत सिन्हा, दुु्रपसिंह सेानवानी, कैलाश यदु, सत्यरंजन हसंराज, सलाम खान, डिगनेश्वर यदु, देवीसिंह मांझी, जलंधर राजपुत, लक्ष्मीनाथ, राजकुमारी मांझी, पुष्पा सिन्हा, रूपेन्द्र साहू, निलाम्बर यदु, हुलार यादव, कैलाश ठाकुर, चम्पेश्वर दास, पुसऊराम निषाद, नरिया राम दंता, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख, संजय राजपूत, चन्द्रकांता, डोमेश्वरी महिलांगे, योगेन्द्र यादव, त्रिलोक नागेश, एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दलगंजन तांती, सचिव तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, टंकधर वैष्वण, चौनसिंह मरकाम, रमेश कुमार प्रधान, तिलकराम, भोजलाल नेताम सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत के सचिव एंव रोजगार सहायक शामिल है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *