प्रांतीय वॉच

वॉलिंटियर्स पहुचे पारधी पारा, घोटिया

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। भावगीर पंचायत के आश्रीत मुहल्ला पारधी पारा में रविवार, को 10 बजे बस्तर विश्व विद्यालय के रा.से.यो.कार्यक्रम समन्वयक डी.एल. पटेल रा.से.यो.इकाई हायर सेकंडरी स्कूल इच्छापूर के वालिन्टियर्स के साथ पहुँचे, और चकाचौन्ध आधुनिकता से दूर अपनी पारम्परिक बांसकला में लीन लोगों के साथ मिलबैठ कर विचारों का आदान प्रदान किये,वहाँ पर सर्व प्रथम रैली निकाल कर जिसमे पारधी मुहल्ले के नव निहाल छोटे बच्चे,वार्ड के दो पंच,ग्रामपंचायत के सरपंच नरसु मण्डावी,इन्द्रू केवट कन्या कालेज के इतिहास प्राध्यापक बी.समुन्द,कार्यक्रम अधिकारी हा.से.सिदेसर सत्य नारायण जैन,डुमाली कार्य.अधि.गिरीश गौतम,जिला शिक्षा कार्यालय से जिला खेल अधिकारी व् पँ. वि.प्र. हा.से.गोविंदपुर आबिद खान,प्रभारी प्राचार्य इच्छापुर,विकास श्रीवास्तव,समस्त स्टॉफ,संकुल समन्वयक पप्पू उपाधयाय पटौद,ज्ञानेश बंधू आर्य,सत्य नारायण दास,व् ग्रामवासियों ने  नव जवान आओ रे गीत के साथ रैली निकाल कर ब्ल्यू ब्रिग्गेड यूनिसेफ की 6 बिंदुओं को नारे लगाते हुए पीपल के पेड़ की नीरवता भरी सुशांत वातावरण के सानिध्य में अशिक्षा,गुड टच बेड टच,अंध विशवास,सुरक्षित प्रसव,सभी को समय पर आवश्यक टीकाकरण,शुद्ध पेयजल ,आयोडीन नमक,निः शुल्क अनिवार्य शिक्षा से सम्बंधित नुक्कङ नाटक सत्य नारायण जैन के निर्देशन में स्वयं सेवकों ने किया,और बहुत ताली बटोरी,इस दौरान एक छात्रा को जो पारधी समुदाय की 6वीं क्लास की है पुछा गया की आप पढ़ लिख कर आगे क्या बनना चाहती हो,तो बतायी की मुझे बड़ी होकर शिक्षिका ही बनना है,दो से पांच तक पहाड़ा सुनाई,जिससे प्रसन्न हो कर पटेल सर ने इनाम भी दिया।गाँव के वार्ड पचों ने बताया कि यह मुहल्ला दुर्गम पहुँच विहीन होने के कारण कोई छात्रा आगे की पढ़ाई के लिए तैयार नही होती है,एक अदद कन्या आवासीय विद्यालय की नितांत आवश्यकता ग्रामीणो ने बताया,अपने संबोधन में क्रायक्रम समन्वयक,जगदलपुर बस्तर  डी.एल.पटेल जी ने आह्वान किया कि जब भी आपको किसी बात की समस्या हो हमारे स्वयं सेवी हर समय यथा सहायता हेतु ततपर रहेंगे,बी समुन्द सर ने देशी स्थानीय जड़ी बूटी से इलाज कराएं,व् बिमारी को दूर भगाएं,सभा के अंत में पतंजलि योग पीठ,समिति कांकेर की ओऱ से नितांत जरुरत मंद 10 लोगों को कम्बल का वितरण किया गया,सभी उपस्थित को बिस्किट का वितरण किया गया,आभार प्रदर्शन इच्छापुर प्रभारी प्राचार्य की ओऱ से सुभाष बंजोला ने किया,लगभग 110 लोगों का ग्राम समुह भाव विभोर भरे मन से हम सब वॉलिंटियर्स को विदा किये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *