प्रांतीय वॉच

एम.एल ट्राफी पर डमरू टीम का रहा कब्जा, 15 दिन की प्रतियोगिता में 64 टीमों ने लिया भाग 

Share this

कमलेश रजक/ मुंडा : मुस्कान क्रिकेट क्लब धाराशिव के तत्वाधान में एमएल ट्राफी का आयोजन 26 दिसम्बर को व समापन 10 जनवरी को दिन रविवार को हुआ।15 दिन तक चले इस टेनिस बाल एमएल ट्राफी प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच कटगी व डमरू के बीच खेला गया। जिसमें डमरू की टीम ने एमएल ट्राफी पर कब्जा किया। वही उप विजेता कटगी व तिसरे स्थान पर खैरा की टीम रही। एमएल ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू रही। अन्य अतिथियों में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनुराग पाण्डेय, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरूदयाल यादव, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील साहू, मृत्युजंय वर्मा, अभिषेक पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, अमर मिश्रा, बनवारी बार्वे, लालाराम वर्मा, सरपंच बंशीलाल चेलक, सुनील डहरिया, दयाशंकर कुर्रे, गजेन्द्र पैकरा, ओमप्रकाश प्रभुवा, विनोद अनंत, फारेस्ट गार्ड मनबोध टण्डन व आयोजक टीम के कप्तान किरण यादव की उपस्थिति रही। एमएल ट्राफी प्रतियोगिता का फाइनल मैच डमरू व कटगी के मध्य खेला गया। जिसमें निर्धारित 7 ओवर में 70 रन बनाकर 71 रन का लक्ष्य डमरू की टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डमरू टीम के खिलाड़ी तिलक पटवा नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए छठवें ओवर की चैथी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को विजय दिलाया। जैसे ही विजयी छक्का लगा डमरू की टीम अति उत्साह के साथ नाचते गाते मैदान स्थल पर पहुंचकर जीताऊ पारी खेलने वाले तिलक पटवा को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया। प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 50 हजार रूपए व एमएल ट्राफी क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू के द्वारा दिया गया। दूसरा इनाम 25 हजार रूपए उप विजेता कटगी एवं तीसरा इनाम 11 हजार रूपए व ट्राफी खैरा की टीम को पार्षद व जनभागीदारी अध्यक्ष लवन काॅलेज के द्वारा दिया गया। वही मैन आॅफ द सीरिज बरमित परसाडीह को रेंजर सायकल देवेन्द्र कुमार साहू के द्वारा एवं बेस्ट बेट्समेन गोलू कटगी, बेस्ट बाॅलर दया डमरू, बेस्ट कप्तान रानू डमरू को दिया गया। इस मौके पर संसदीय सचिव व विधायक सुश्री शंकुन्तला साहू ने कहा कि हार जीत लगा रहता है। हारने वाले टीम को निराश नहीं होना चाहिए, हार में ही जीत छुपी रहती है। डमरू टीम को बधाई जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उक्त ट्राफी पर कब्जा किया। वही अनुराग पाण्डेय, प्रताप डहरिया ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल भावना से खेलने की सीख दी गई। इस दौरान अमितेश चन्द्रकार, दिनदयाल चेलक, छबि चन्द्राकर, भरत चन्द्राकर, जितेश कुमार, अश्वनी कुमार, जयप्रकाश, मोनू, दुर्गेश, चोवाराम, टीकम लोधी, दानी यादव, केशव, नीलकंठ फेकर, लुकेश्वर चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में दर्शक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *