प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

पीएचई विभाग के अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, ये है पूरा मामला

Share this

कोरबा। जिला पुलिस ने पीएचई विभाग के एसडीओ और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। एसईसीएल कर्मी का पुत्र बैंगलुर में रहकर पढ़ाई करता है, पीएचई विभाग में पदस्थ एसडीओ के पुत्र ने अपहरण कर साढ़े 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। बेटे के इस करतूत में पिता ने भी उसका पक्ष लिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एसडीओ और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला 2023 का है। एसईसीएल कर्मी संजय कुमार का परिवार सुभाष ब्लॉक के कॉलोनी में रहता है। जिनके दो बेटे भी है। दोनों 2022 में बैंगलोर पढ़ने गए थे। साथ ही कमरे में कोरबा का ही रहने वाला तन्मय यडल्लु नामक छात्र भी कमरे में रह रहा था। संजय कुमार का आरोप है कि सितंबर 2023 को तन्मय ने उनको काॅल कर धमकाते हुए साढ़े 5 लाख रूपये देने की बात कही। पैसे नही देने पर उसके बेटे के साथ ठीक नही होने की धमकी दी गयी।

कुछ देर बाद तन्मय ने संयज के बेटे के साथ मारपीट का आडियों भी सुनाया गया। जिसके बाद परेशान संयज कुमार ने तन्मय के पिता वाय.एस.मेहरराज से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी गयी। मुंगेली के पीएचई विभाग में एसडीओं के पद पर कार्यरत मेहरराज ने संजय कुमार की बातों को अनसुना करते हुए पैसे दे देने की बात कहकर अपने बेटे का पक्ष लिया गया। इस बात से परेशान संजय कुमार ने तुरंत मानिकपुर पुलिस चैकी में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद संयज कुमार के बेटे को तन्मय द्वारा छोड़ दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *