अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर रिटायर्ड तहसीलदार से 10 लाख की वसूली
बिलासपुर। जानकारी के मुताबिक, कोनी के अरपा ग्रीन्स कॉलोनी निवासी शंकर पाटले उम्र 70 वर्ष रिटायर्ड तहसीलदार हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 मार्च 2024 की रात उनके मोबाइल पर किसी नंबर से कॉल आया। फोन में किसी ने महिला की आवाज में हलो कहने के बाद कॉल कट दिया। कुछ समय पश्चात रात में उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया,कॉल करने वाली का चेहरा नहीं दिख रहा था। सीने और प्राइवेट पार्ट्स को दिखाते हुए कुछ देर बाद ही कॉल काट दिया गया। उसके ठीक दूसरे दिन सुबह उनके मोबाइल पर किसी अननोन नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम डीएसपी बताया और अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड होने की जानकारी दी। साथ ही वीडियो को डिलीट कराने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद उनको बदनामी का डर दिखाकर पैसे की मांग शुरू कर दी गई। बदनामी के डर से रिटायर्ड अधिकारी ने जालसाजों को 10 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद भी उनसे लगातार रुपए की मांग की जा रही थी।आखिरकार पैसों की लगातार मांग से तंग आकर रिटायर्ड तहसीलदार ने घटना की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।