प्रांतीय वॉच

बीआरसी कमेटी और एनएमडीसी प्रबंधन स्थानीय खिलाड़ियों के साथ कर रही है भेदभाव

Share this

संदीप दीक्षित/ बचेली : एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स द्वारा बचेली रीक्रिएशन क्लब में एक आदेश के तहत गैर एनएमडीसी खिलाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसमे बीआरसी क्लब में इंडोर गेम जैसे बैडमिंटन ,टी टी व व्यायाम शाला में एनएमडीसी कर्मचारी / आश्रितो के लिए खेलने की अनुमति प्रदान की गई है । इस फरमान के अनुसार बचेली में रहने वाले युवा खिलाड़ी हो या कही और के खिलाड़ी हो किसी को भी बीआरसी में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसा फरमान निकाल कर एनएमडीसी यहा के स्थानीय खिलाड़ियों के साथ छलावा करने के साथ साथ उनके अंदर के खेल प्रतिभा को दबाने का भी प्रयास कर रही है । बता दे कि बैडमिंटन के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल के माध्यम से बचेली का ही नही पूरे दंतेवाड़ा व बस्तर  का नाम भी रौशन किया है ।ऐसे खिलाड़ियों को खेलने से रोक कर एनएमडीसी यहा के स्थानीय खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कर रही है । जिसे लेकर दंतेवाड़ा बैडमिंटन एशोसिएशन ने भी अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया है वही जिला कलेक्टर से एनएमडीसी के इस दोहरे चरित्र के बारे में अवगत कराने की बात कही है। जहाँ एनएमडीसी सीएसआर मद का हवाला देकर यहा के स्थानीय लोगो के हितों की बात करती है वही यहा के स्थानीय खिलाड़ियों को खेल से वंचित कर रही है।यह एनएमडीसी के दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता हैं । आपको बता दें कि धुरली में जिलापंचायत अध्यक्ष द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। शासन एंव जनप्रतिनिधि खेल प्रतिभागियों को उभारने के लिए प्रयासरत हैं। इधर एनएमडीसी वही खेल को बढ़ावा देने की बजाए दबाने का कुप्रयास कर रही हैं। इस तरह की बातें खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, और खेल प्रतिभाओं के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसकी सभी तरफ आलोचना हो रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *