बिलासपुर वॉच

सोलापुरी माता पूजा उत्सव में माता जी भक्तों को काली माता के रूप में दर्शन दिए

Share this

सोलापुरी माता पूजा उत्सव में माता जी भक्तों को काली माता के रूप में दर्शन

बिलासपुर। श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सुभम विहार रूचिका विहार शारदा मंदिर के पास सिरगिट्टी में आज 6 वा दिन पूजा पंडाल में माता जी काली माता के रूप में भक्तो को दर्शन दिए कल दिनाक 19 अप्रैल को शाम 7.00 बजे श्री वेंकटेश्वर, पापय्या गारू ग्रुप हेमुनगर वाले के द्वारा देवी पर आधारित तेलगु,हिंदी भक्ती गीतों की प्रस्तुति दी, सोलापुरी माता जी का दर्शन करने श्री आदित्य अग्रवाल भाजपा युवा नेता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह, पूर्व धान मंडी अध्यक्ष बिलासपुर राजेंद्र शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लक्ष्मी नाथ साहू आदि विशेष तौर पर उपस्तीत होकर पूजा अर्चना किए, पूजा में उपस्थित भक्त जनों का हौसला बुलंद करने के लिए लक्की ड्रा निकाला गया, जिसमें श्रीमती एम इंदुमती प्रथम, बी मानसी, द्वितीया, श्रीमती सरिता तिवारी तृतिया, श्रीमती चेतना साहू चौथा स्थान प्राप्त हूवा जिसे उपस्तिथ मुख्य अतिथि श्री आदित्य अग्रवाल, अनिल टाह, राजेंद्र शुक्ला, आदि के हाथो पुरस्कृत किया गया,
रविवार को पूजा उत्सव आयोजन का अंतिम दिन है, देवी माता को दोपहर महाभोग लगाया जाएगा जिसे कुंबम पूजा कहते है मान्यता है की 7 दिनों का पूजा में देवी को भोग चढ़ाया जाता है अनजाने में या भूल वश भोग में जो भी कमी हुआ होगा उसे पूर्ति के लिए महाभोग चढ़ाया जाता है, यह महाभोग मां शारदा मंदिर से ढोल ताशा, बजा डफली के साथ एवं 21 प्रकार के व्यंजन पकवानों के साथ शोभा यात्रा के माध्यम से लेकर पुजा पंडाल में देवी माता को अर्पण किया जाता है। पूजा अर्चना के बाद अन्नदान भंडारा किया जायेगा, शाम को देवी माता का विसर्जन शोभा यात्रा के मध्यम से पूजा पंडाल सुभम विहार रूचिका विहार से न्यू लोको कालोनी स्थित मां त्रिपुरा सुंदरी मां मरी मई मंदिर में किया जायेगा किया।

पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य यू मुरली राव, एन गोविंद राजू, जी राजा राव, जी आनंद राव, जी राजेश्वर राव, पी नोकराजू, वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, बी रामा राव, गिरी राव, जोगी अप्पल कोंडा, दिनेश कौशिक, विजय मरावी , चंद्राकांत, वेंकट रमना, संजीव पाल, वेणु गोपाल, एम तवुडू, साई राम शर्मा, धनराज बोयर, डी सूरी बाबू, जे शंकर महावीर, राजेश सिंह, सुशांत समांथा, ई कृष्णा राव, मनोज पल, उदय किरण, संतोष, विवेक, जे शंकर जी श्रीनिवास राव, जी रमेश, सुशांत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव,जगन्नाथ साहू, कौशल यादव, जे गणपत राव, तमेश कुमार पटेल पृत्वी चक्रवर्ती,जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव महिलाए जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी, एम रामामनम्मा, स्वाति, संध्या मिश्रा लिपिका, चक्रवर्ती, एम शारदा, अनीता,मोनिका, इंदु मति, अनुष्का, रजनी, अंजू साहू, क्षमा तिवारी, ज्योति, मंजू पटेल, अंजू साहू, नीलम भगत, निकिता, एन लक्ष्मी आदि लगे हुए है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *