प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल नगर में सुबह 5 बजे से ही चौक चौराहों में जय जय श्रीराम का जयकारा के साथ पूरा नगर राममय हो रहा है लगातार दूसरे दिन बड़पारा समिति ने श्रीराम के जयकारे के साथ नगर में प्रभात फेरी निकली। आपको बता दें कि जब से राम मंदिर निर्माण की घोषणा हुआ है तब से भारत देश की प्रत्येक व्यक्ति तन मन से राम मंदिर बनाने और सहयोग करने में जुट गए हैं इसी के साथ ही नगर पंचायत केशकाल क्षेत्र के बड़पारा समिति के सदस्यों द्वारा एकजुट होकर पूरे उत्साह के साथ प्रातः 5:00 बजे नगर भ्रमण करने का फैसला लिया ।
लोगो के उत्साह सामने कड़कड़ाती ठंड भी फीकी पड़ गई
बड़पारा के लोगो द्वारा पूरे उत्साह के साथ सुबह 5 बजे से ही बड़ापारा से निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 30 से प्रभात फेरी निकालते हुए नाका चौक तक पहुच रहे हैं इस दौरान लोगो के उत्साह के सामने कड़कड़ाती ठंड भी फीकी पड़ गई, जहां महिला पुरुष बच्चों सभी ने इस प्रभात फेरी में आपनी सहभागिता देते हुए राम भगवान का जय जय कार करते हुए लोग शामिल हो रहे हैं ।

