प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

बस्तर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा…पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

Share this

बस्तर :-  लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को लगातार कई झटके लग रहें है, कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं, वहीं अब बस्तर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बलराम मौर्य ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को 2 पत्र लिखे हैं. जिसमें उन्होंने पार्टी जनों के दुर्व्यवहार को इस्तीफे की वजह बताया है. बता दें कि बलराम 2018 में सरकार बनने के बाद से दायित्व निभा रहे थे.

बलराम मौर्य ने अपने इस्तीफे में लिखा कि, प्रदेश संगठन के द्वारा मुझे विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया. जिसे मैं पूरी लगन और ईमानदारी के साथ और निष्ठा पूर्वक पालन किया. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, भूपेश बघेल जी डॉक्टर चंदन यादव समेत समस्त पधादिकारियों का हृदय से आभारी हूं. जिनके मार्गदर्शन इसने आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत हूं. बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बिना किसी भय और दबाव के त्यागपत्र देता हूं. कृपया त्यागपत्र स्वीकार करते हुए मुझे कार्य मुक्त करने की कृपा करें.

Bastar Congress President Resigned: बस्तर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत हूं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *