- पहली बार गौ माता के गोबर से बना हुआ दीपक विदेशों में बिक रहा है – राजेश्री महन्त जी
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने मैनपुर क्षेत्र प्रवास के दूसरे दिन वे अनंत महिमा शक्ति सागर गौ सेवा केंद्र कांडसर, वासुदेव गौ सेवा समिति चैतन्य धाम माहुलकोट, तथा श्री युग ऋषि गौशाला समिति दीवानमुड़ा पहुंचकर गौशालाओं का निरीक्षण किया तथा मैनपुर, अमलीपदर व देवभोग के कांग्रेस पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर संबोधित किया। क्षेत्र के प्रवास पर पहंुचे राजेश्री महन्त दास जी महाराज ने सभी गौशालाओं में जाकर गौवंशो की सुविधाओं का जायजा साथ उन्होने इस प्रवास को गौ दर्शन के साथ उनके उत्थान एवं संवर्धन के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने का सौभाग्य बताया है। राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के श्री भूपेश बघेल जी की सरकार के द्वारा गोबर खरीदी से प्राप्त आय के द्वारा उन्होंने पैरा काटने की मशीन खरीद रखा है साथ ही वहां के गौशाला के संचालकों के द्वारा केंचुआ विक्रय करके बड़ी आमदनी प्राप्त की जा रही है यह एक क्रांतिकारी प्रयोग है। गौ सेवा आयोग और सरकार पहले भी थी लेकिन गौ माता की सेवा विगत 15 वर्षों में किस तरह से हो रही थी यह किसी से छिपा हुआ नहीं है सेवा के लिए आपके मन में श्रद्धा का भाव का होना आवश्यक है, केवल नाराबाजी करने से कभी भी सेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा। एक गौ माता की सेवा करने मात्र से आपको संपूर्ण जगत के समस्त देवी देवताओं के आराधना और सेवा का फल प्राप्त होगा छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत वर्ष में पहली बार गौ माता की गोबर से बनाए गए दीपक का दीपावली के अवसर पर विदेशों में खरीददारी की गई यह हम सब के लिए गौरव की बात है हमें अपने कार्यों में और भी उत्कृष्टता लानी हैं और अपने राज्य को उन्नत बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयत्न करना होगा। उन्होने सभी को गौ माता की सेवा करने का आव्हान करते हुए गौ वंशो को महत्व देने की बात कही। इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस व पूर्व विधायक प्रत्याशी जनक ध्रुव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, नरेश अग्रवाल, बाबा उदय नाथ जी, उमाशंकर यादव, अमित मिरी, नीरज ठाकुर, अमृत पटेल, महेश्वर कोर्राम, कुंजल राम यादव, तुलसीराम, रवि यादव, तथा गौवसेवा आयोग से डॉ एस दासगुप्ता, डॉक्टर चंद्राकर, डॉ अनिल साहू, डॉ देवेश ओम प्रकाश जोशी, राम तीरथ दास जी मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।