तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम पनियाजोब में बुधवार को मंडई आयोजित थी। इस दौरान गांव में खुलेआम कच्ची महुआ षराब बेचा जा रहा था व सार्वजनिक स्थानों पर षराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। षराब बेचतें हुए कलाराम पडोटी व सिरपत मंडावी को कच्ची महुआ षराब बेचतें हुए रंगे हाथ पकड़ा। वहीं खुलेआम षराब परोसतें हुए विजय कुमार उइके व जगन्नाथ डोंगरें को भी पकड़ा गया है।
मंडई में महुआ षराब खपातें हुए चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा
