प्रांतीय वॉच

प्रेरणा महिला मंडल चिरमिरी ने लुइस ब्रेल का जन्म दिवस मनाया, नेत्र हिन बच्चों सहित उनकी पूरी टीम ने भक्ति गीतों की दी प्रस्तुति

Share this
 भरत मिश्रा/ कोरिया/चिरमिरी। नेत्रहीन विद्यालय में ब्रेल लिपि के जनक नेत्रहीनों के मसीहा कहे जाने वाले लुइस ब्रेल का जन्म दिवस मनाया गया कोविड-19 के कारण छोटे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रेणना महिला मंडल चिरमिरी के तत्वधान में उन्हें याद किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सभी वार्ड वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्हें याद किया कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथिति मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने ब्रेल लिपि के जनक नेत्रहीनों के मसीहा कहे जाने वाले लुइस ब्रेल के इतहास में प्रकाश डालते हुए ने बताया कि  लुइस ब्रेल क जन्म सन 1809 में हुआ था । उन्होंने 3 वर्ष की उम्र में अपनी दृष्टि खो दी थी । पढ़ने लिखने में असुविधा के कारण उन्होंने बिंदुओं की रचना की जिनके सहारे पढ़ने लिखने लगे और आगे इन्हीं बिंदुओं ने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया आज ब्रेल  लिपि पूरी दुनिया के अनेकों दृष्टिहीन लोगो के लिए पढ़ने लिखने का प्रमुख माध्यम बन गई है । उद्बोधन के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित अतिथियों को मंच में मौजूद दृष्टिहीन बच्चों की टीम ने शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने संबोधित किया और उनके लिए हुए कार्यो की सराहना की कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी. पार्षद बबिता सिंह, युवा नेता राहुल पटेल,हैप्पी बधावन.बीरू खान, प्रेणना महिला मंडल चिरमिरी की सभी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में वार्ड वासी महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे जिन्होंने बालको के गायकी का लुफ्त उठाया और भक्ति गीत चारों का आनंद लिया ।।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *