प्रांतीय वॉच

टंकी बनने के दो साल भी लोगों के घर नहीं पहुंचा पानी, और महापौर श्रेय लेने में मस्त – पाण्डेय

Share this

तापस सन्याल/ भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निकाले जा रहे मुक्ति पखवाड़ा के दूसरे दिन की शुरूआत आज केम्प स्थित तीन दर्शन मंदिर से की गई। मंदिर में पूजा- अर्चना के पश्चात शुरू की गई इस रैली में स्थानीय लोगों ने स्वस्फूर्त अपनी सहभागिता दी। स्थानीय लोगों से भेंट करते हुए समिति के सदस्यों ने सबको भ्रष्ट सरकार के 5 साल के कार्यकाल से मुक्ति पर सबको बधाई प्रेषित की। इस दौरान स्थानीयजनों ने भ्रष्ट निगम सरकार की विदाई पर खुशी जाहिर की। रैली के दौरान समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने “महापौर के आश्वासन की टोकरे” के साथ रैली निकाली।
आमजनों को संबोधित करते हुए युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि महापौर और उनकी भ्रष्ट सरकार हमेशा से ही लोगों से झूठा वादा कर गुमराह करती आई है। पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी इन्होंने झूठ बोला और केवल श्रेय लेने का प्रयास किया। अमृत मिशन योजना, जिसके लिए वर्ष 2014 में ही राशि स्वीकृत हो चुकी थी, उस समय महापौर छात्र राजनीति कर रहे थे। लेकिन फिर भी वे शहरवासियों को गुमराह कर इसका श्रेय लेने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इसके विपरीत स्थानीय लोगों की परेशानियों की तरफ उनका जरा सा भी ध्यान नहीं है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज पानी टंकी का निर्माण हुए दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज भी लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच सका है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्ट सरकार के द्वारा किये गये अन्याय का जवाब अब भिलाई की जनता एकजुटता से देगी। भिलाई ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ बहुत जल्द ही अन्यायमुक्त होगा।
रैली में शामिल पार्षद पियूष मिश्रा ने भ्रष्टाचारी निगम सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि निगम में आज दो वर्षों से केवल वसूली का कार्य चल रहा है, आमजनों से उन कार्यों का भी पैसा वसूला जा रहा है जो पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में निशुल्क किये जाते थे। पार्षद मनोज यादव ने भ्रष्ट सरकार पर केम्प क्षेत्र को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केम्प घनी आबादी वाला क्षेत्र है बावजूद इसके यहां सुविधाओं के नाम पर लोगों सिर्फ ठगा गया है। कार्यक्रम को मोहन तिवारी, श्रीमती मंजू दुबे, पार्षद रिंकू साहू, सेवकराम साहू ने भी संबोधित किया। इस दौरान पार्षद जे. श्रीनिवास राव, पूर्व पार्षद हेमंत निषाद, प्रशांत पाण्डेय, आशीष चौधरी, विजय साव, दुर्गेश पाण्डेय, चंद्रिका तिवारी, गजेंद्र यादव, डी. कृष्णा, प्रशांत मिश्रा, आकाश पाण्डेय, खिलेश तिवारी, नीरज तिवारी, अक्षय कुर्रे, विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
टाउनशिप भी रहा पूरी तरह उपेक्षित
मुक्ति पखवाड़े के दूसरे दिन यह यात्रा टाउनशिप के सेक्टर 4 पहुंची। जिसकी शुरूआत ए मार्केट स्थित सर्वेश्वर धाम में पूजा अर्चना के साथ की गई। श्री पाण्डेय ने सभास्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई निगम की भ्रष्ट सरकार ने पिछले दो वर्षों से टाउनशिप को पूरी तरह से उपेक्षित रखा है। आज बैकलेन पूरी तरह से गंदगी से पटी हुई है। आलम यह है कि लोगों के घर में कीड़े घुस रहे हैं। पूर्व में सरकार द्वारा इसकी सफाई कराई गई थी साथ ही अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए पेवर ब्लाक के लिए राशि भी स्वीकृत की गई थी लेकिन इस भ्रष्ट सरकार ने यह काम भी रोक दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए सर्वसुविधायुक्त हाट बाजार के लिए भी राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन इस भ्रष्ट सरकार को लोगों की सुविधा भी रास नहीं आई और आज तक यह कार्य नहीं हो पाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *