वीरेंद्र साहू तिल्दा नेवरा:- रंगों का महापर्व होली को प्रेम और कलर फूल त्यौहार भी कहा जाता हैं।जाती धर्म भेदभाव छोड़ इस त्यौहार को बड़े ही शांति और उल्लास के साथ मनाई जाती है।इसीतरह तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब द्वारा नेवरा के बघेल फॉर्म हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही उल्लास पूर्वक 1 अप्रेल को मनाया गया है जिसमे तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, राजेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, धीरेंद्र जयसवाल सचिव, दिलीप वर्मा सह कोषाध्यक्ष, सोनू पंजवानी,नितिन जयसवाल,चितेश साहू,पवन सेन, अमजद खान,और पवन बघेल आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित थे। इस मौके पर दिलीप वर्मा ने सभी पत्रकार बन्धुओं को मिलजुलकर रहने की अपील की है।धीरेंद्र जयसवाल सचिव ने कहा कि पत्रकार ही देश की चौथा सतम्भ है यही लोगो को सही गलत की आइना प्रदर्शित करता है।
सोनू पंजवानी ने होली मिलन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कई आयोजन होते रहेंगे जिससे आपसी प्रेम और सभी की एकजुटता दिखाई देती रहेगी। उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने कहा कि तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की होली मिलन समारोह की प्रथम वर्ष की शुरुआत हो गई है। पत्रकार अपनी जिंदगी में कितनी संघर्ष कर लोगो को शासन प्रशासन की सही गलत ,को समाचार पत्र के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम करता है।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वीरेन्द्र साहू अध्यक्ष ने की है।
तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की होली मिलन सम्पन्न हुआ
