बिलासपुर वॉच

इस बार का मतदान,भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए-तोखन साहू

Share this


इस बार का मतदान,भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए-तोखन साहू

बिलासपुर। मनोज शर्मा ।सांसद प्रत्याशी तोखन साहू आज बिल्हा विधानसभा के सरगांव और पथरियां नगर में घर – घर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किए । सरगांव में तोखन साहू के स्वागत और सम्मान में जगह -जगह फुल की वर्षा और आरती की थाली सजाकर अभिनंदन किए । सरगांव और पथरियां की जनसंपर्क अभियान विशाल रैली का स्वरूप ले लिया था ।


इस दौरान तोखन साहू ने जनता से कहा कि हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प देश को विकसित राष्ट्र बनाने का है आप मुझे मतदान करके विकसित भारत अभियान का अम्बेडकर बने और मोदी जी के सपनों को वास्तविकता में तब्दील करने में सहभागी बनें।साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी पुरे देश को अपने परिवार मानकर दिन- रात जन कल्याण के लिए परिश्रम कर रहे हैं तभी तो देश की जनता भी मोदी जी को अपना परिवार मानते हुए कहते हैं कि मै भी मोदी का परिवार हूं । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी सिया राम साहू, पुर्व मस्तुरी विधायक कृष्ण मुर्ति बांधी, डॉ देवेन्द्र कौशिक,अम्बालिका साहू परमानंद साहू सहित सरगांव और पथरियां के भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *