सुनील अग्रवाल/खरसिया। धर्मनगरी नगर के की एक बहुप्रतिक्षित तथा महती आवष्यकता की मांग रेल्वे ओव्हरब्रिज की घोशणा रायगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने पूरी करते हुये घोशणा की जिससे नगरवासियों में खुषी का माहौल है और नगरवासियों ने इसके लिये उच्च षिक्षा मंत्री उमेष पटेल सहित मुख्यमंत्री भूपेष बघेल का आभार जताते हुये धन्यवाद प्रेशित किया है।गौरतलब है कि सब्जीमंड़ी के पास स्थित रेल्वे फाटक की समस्या नई नहीं है, प्रदेष स्तर के नेताओं तक इसके लिये प्रयास किये जा चुके है किंतु खरसिया की वर्शों पुरानी यह बहुप्रतिक्षित मांग पूरी नहीं हो पाई थी, खरसिया नगरवासियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए खरसिया विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में रायगढ़ आये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खरसिया में फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की, जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल इसकी घोषणा करते हुए आमजन की जरूरत का ख्याल रखा। मुख्यमंत्री द्वारा खरसिया में फ्लाईओवर ब्रिज की घोषणा करने पर खरसिया नगर सहित पूरे क्षेत्र के वासियों में हर्ष व्याप्त है। मारवाड़ी युवा मंच, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, चेंबर ऑफ कामर्स सहित नगरवासियों ने खरसिया की इस बहुप्रतिक्षित मांग की घोशणा करने के लिये खरसिया विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवमं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उम्मीद जताई है कि ओवहरब्रिज का कार्य जल्द प्रारंभ होगा तथा नगरवासियों को समस्याओं से निजात मिलेगी।
ओव्हरब्रिज की घोशणा से नगर में खुशी का माहौल, नगरवासियों ने उच्च शिक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री का जताया आभार
