अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को दोबारा भाजपा प्रवेश कराकर झूठी वाहवाही लूट रहे बिल्हा विधायक .तिफरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू का सनसनीखेज आरोप
विनय मिश्रा| (संभाग ब्यूरो प्रमुख)
बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के तिफरा में जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रवेश कराने का दावा किया है। श्री कौशिक के इस दावे को सरासर झूठा बताते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा कि अपने ही कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराने की झूठी वाहवाही लूट रहे हैं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा प्रवेश करने वालों में एक मात्र त्रिलोकी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री थे जिसे लगभग दो माह पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पद से हटा दिया गया था। इनके अलावा भाजपा प्रवेश करने वाले अन्य लोग पहले से ही भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक थे जिन्हें गमछा पहनाकर बिल्हा विधायक कौशिक जी झूठी वाहवाही लूट कर झूठा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को खुश करने और उनकी नजरों में अपना नंबर बढ़ाने का असफल प्रयास करते हुए श्री कौशिक ने पूर्व से ही अपनी पार्टी में रहे कार्यकर्ताओं को दोबारा गमछा पहनकर भाजपा में प्रवेश दिलाने का नाटक किया है। वैसे भी अब की बार 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए भाजपा का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व किसी भी हद तक जाकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का प्रयास कर रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू ने बिल्हा विधायक के इस कृत्य को आम जनता के साथ सरासर धोखा और अन्याय बताया है। गौरतलब है की लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के जनसंपर्क अभियान के दौरान तिफरा के त्रिलोकी वर्मा, राजू यादव ,रवि वर्मा, सुरेश कश्यप ,गोपी साहू ,सूरज वर्मा, प्रदीप वर्मा ,पिंटू कश्यप समेत दर्जन भर से अधिक लोगों ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के समक्ष भाजपा प्रवेश किया था।