प्रांतीय वॉच

पत्रकार सुनील मिश्रा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन

Share this

 

( बीजापुर ब्यूरो ) -: ज्ञात हो कि सुनील मिश्रा के गाल और जबड़े के बीच एक छोटा सा गुठली हुआ था उसका आपरेशन जिला चिकित्सालय बीजापुर में कराने चार तारीख को भर्ती हुआ यहां उनका आपरेशन पांच तारीख को किया गया । डॉक्टर नागुलन के अनुसार आपरेशन होने के कुछ घंटों पश्चात उठकर बैठे और उनके सहधर्मिणी से खाने के लिए कुछ मांग और आपस में चर्चा कर रहे थें । इस दरमियान अटैक आ गया जिसके बाद पुनः स्वास्थ्य में तमाम प्रयास के बावजूद भी सुधार नहीं हो सका । डॉक्टर नागुलन शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टरों की टीम ने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन 09 अगस्त 2020, 12 बजे रात को मौत हो गई । इधर परिजनों को खबर लगते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई । इसके बाद पार्थिव शरीर को सबसे पहले उनके घर ले जाया गया । जहां सहधर्मिणी बिंदु मिश्रा अपने तीन बेटियां वह एक दुधमुंहे बालक संग पति के शव से लिपट कर विलाप करने लगी । इसके बाद वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया । इस दरमियान सबकी आंखें नम हो गई । इसके बाद पार्थिव शरीर को घर के आंगन में रखा गया। यहां रिश्तेदार एवं समस्त पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए । बारिश होने के कारण उनके पार्थिव शरीर को निवास घर से पिकअप में रख श्मशान घाट अंत्येष्टि में पहुंचे लोग राम नाम सत्य है,सबका यही गत्त हैं कि नारे लगाते हुए दुपहिया वाहन एवं बड़ी वाहनों से श्मशान घाट पहुंचे, जहाँ उन्हें उनका अपना छोटा भाई नम आंखों से मुखाग्नि दी गई। तत्पश्चात पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया । इस मौके पर जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष सकनी चन्द्रैया,जमना सकनी,तत्कालीन बीजापुर बीईओ किशोर कुमार यादव,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लालू राठौर,नगरपालिका वार्ड नंबर एक के पार्षद नंदकिशोर राणा,प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतेंद्र पंथ, उपाध्यक्ष सुनील मशकोले,गणेश मिश्रा, सम्मैया पागे, पुष्पा रोकड़े ,नितीन रोकड़े घनश्याम यादव,बसंत मामडीकार, रंजन दास ,चेतन कपेवार, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर,कुशल चोपड़ा,ईश्वर सोनी ,रामचन्द्राम एलोरा संदीप कोंड्रा सहित अंत्येष्टि में पहुंचे लोग उपस्थित थें ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *