- जागरूक सांसद का मिला ख़िताब
किरीत ठक्कर/ गरियाबंद : महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को , सांसदों के कामकाज को लेकर किये गये एक सर्वे के बाद ‘ जागरूक, सांसद का ख़िताब दिया गया है। सर्वे फेम इंडिया-एशिया पोस्ट ने कराया है। इस सर्वे के द्वारा देश के सांसदों के कामकाज की समीक्षा की गई है तथा सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक 25 सांसदों को श्रेष्ठ सांसद चुना गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के महासमुंद सीट से भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू को ‘ जागरूक , सांसद का ख़िताब दिया गया है। उनसे की गई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पार्लियामेंट में क्षेत्र की मूलभूत समस्या को रखना हमारा कर्तव्य है , इस कर्तव्य निर्वहन के परिणामस्वरूप यदि प्रशंसा हुई है या सराहना की जा रही है तो इसका श्रेय भी मैं जनता को देना चाहूँगा। हम जनता की आवाज को निरंतर पार्लियामेंट तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान स्थिति तथा धान खरीदी के लिए बारदाने की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्या पर किये गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाये , उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार को पता है कि कितना धान खरीदी करना है तब इसकी तैय्यारी पहले ही कर लेनी चाहिए थी , बारदाना क्या , किसानों के खाते में पैसा भी जमा नहीं हो रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार सत्ता के मद में मदहोश है, इनके विधायक नाच गा रहे हैं , फर्जी छत्तीसगढ़िया बनके घूम रहे हैं। किसानों के दुःख – दर्द से इन्हें कोई मतलब नहीं है। राज्य सरकार के निकम्मेपन का परिणाम किसान भुगत रहे हैं।
Attachments area