रायपुर वॉच

श्रद्धा महिला मण्डल के तत्वावधान में फ्रेण्डली क्रिकेट मैच 2024 सम्पन्न

Share this

रायपुर : पूनम मिश्रा अध्यक्षा, श्रद्धा महिला मण्डल के मार्गदर्शन में एसईसीएल इंदिरा विहार स्पोर्ट्स ग्राऊण्ड में फ्रेण्डली क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एसईसीएल सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त)  जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.एन. कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल जयंत कुमार खमारी, श्रद्धा महिला मण्डल से श्रीमती राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी व सुजाता खमारी रहे। मैच में एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों की महिला खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। फाईनल मुकाबला मुख्यालय के उड़ान टीम बनाम एसईसीएल एरिया की ऊर्जा टीम के बीच रहा जिसमें मुख्यालय की उड़ान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
एसईसीएल इंदिरा विहार स्पोर्टस ग्राऊण्ड में सुबह की हल्की नमी के बीच मैच की शुरूआत बेहद शानदार रही। मुख्यालय की उड़ान टीम ने टास जीता और कप्तान सुजाता खमारी ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एरिया की ऊर्जा टीम की ओर से स्नेहा ने सर्वाधिक 14 रन बनाए तथा 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट पर 69 रन का स्कोर खड़ा किया। उड़ान टीम की ओर सरीना अबीन मेथ्यूज ने बेहद कसी गेंदबाजी की तथा 2 ओवर में केवल 4 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए वहीं मृदुला राम ने भी 2 विकेट लिए। मुख्यालय उड़ान टीम से ओपनिंग जोड़ी प्रेरणा भटनागर व रेहाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शुरूआत की, किंतु रेहाना के दूसरे ओवर में आऊट हो जाने से रनों की रफ्तार कम हुई। प्रेरणा भटनागर ने शानदार 27 रन बनाए तथा उन्हें मैन आफ दी मैच का पुरस्कार भी दिया गया। टीम उड़ान की कप्तान सुजाता खमारी ने फिल्डिंग और बालिंग में शानदार प्रदर्शन किया। उड़ान टीम ने 13वें ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में स्नेहा को बेस्ट बेट्समेन, मीना को श्रेष्ठ फिल्डर तथा सरीना अबीन मेथ्यूज को बेस्ट बालर का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला तथा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मण्डल श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र की ऊर्जा की बुनियाद के रूप में एसईसीएल की पहचान में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, आज की महिलाएँ सक्षम और समर्थ हैं तथा उन्हें जरूर अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष और मेहनत करनी चाहिए।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एसईसीएल सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि आज यहाँ जीत नारी शक्ति की हुई है, एसईसीएल की हुई है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडि़यों को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साह बढ़ाया। मैच में अम्पायर का दायित्व छत्तीसगढ़ की पहली महिला अम्पायर सुजाता भगत व श्री रिषभ सोनी ने निभाया, मैच के स्कोरर श्री महेश मिश्रा रहे। मैच में शानदार कामेन्ट्री का दायित्व श्री रजा परवेज ने निभाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *