( बीजापुर ब्यूरो) – कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव पढ़ रहा है जिसके चलते जिले व नगरों के सार्वजनिक स्थलों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई प्रकार की कार्यक्रम आयोजित युवाओं के द्वारा किया जाता था इस वर्ष अधिकांश सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम नही होगा है सभी भक्तों जनों को अपने अपने घरों में बड़े धूम धाम से मनाएगे। युवा प्रकोष्ठ यादव समाज के उपाध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा साथ ही बताया कि सार्वजनिक स्थल में किसी भी प्रकार का कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन यादव समाज के द्वारा नहीं किया जाएगा यादव समाज के सभी सामाजिक सदस्य व भक्तों के द्वारा घरों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाए जाएगे सभी सामाजिक सदस्य व भक्तों से कहा गया कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर सामाजिक सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए घरो में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व मनाया जाएगा। वहीं जिला मुख्यालय के नटखट बाल गोपाल समिति भी इस वर्ष सार्वजनिक स्थलों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व आयोजन नहीं करेंगे। नटखट बाल गोपाल समिति के सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही मटकी फोड़ने व राधा कृष्ण के रूप धारण कर बहुत सारे छोटे बड़े बच्चे आते हैं जिसको देखते हुए हमने इस वर्ष सार्वजनिक स्थलों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार नहीं मनाने का निर्णय लिया है ताकि कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर रहे और सामाजिक सोशल डिस्टेंसिंग भी बना रहे।
- ← अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
- पांचवी अनुसूची का कड़ाई से पालन हो – सर्व आदिवासी समाज →