वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समीपस्थ ग्राम पंचायत किरना में महिलाओं को धागा मशीन मोटर वितरण किया गया। ग्राम पंचायत किरना में अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के तत्वावधान में पुर्व की भांति यहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मुहिम चलाया गया है। जिसके तहत यहां कुल 32 महिलाओं को मशीन वितरण कीया गया ।ज्ञात हो कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत किरना के सरपंच नूतन साहू किरना, समाजसेवी व चर्चित पुर्व विधायक प्रत्याशी महेन्द्र साहू ,जनपद सदस्य डॉ चिमन लाल साहू , पत्रकार वीरेन्द्र साहू , बिहान योजना अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स की सालिनी सिन्हा, अतुला बसु , शिवानी बाजपेयी, एवं यहां के सी एस आर के राहुल देव , आनन्द भारद्वाज, ग्राम पंचायत किरना के सचिव चिंतामणि साहू , आदि उपस्थित रहे । वही इस मौके पर यहां पेयजल आपूर्ति हेतु बोरखनन के लिए भूमिपूजन भी उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया।
- ← शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर : छत्तीसगढ़ सरकार शराबियों के लिए करने जा रही है यह व्यवस्था…जाने क्या है
- पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है नक्सलवाद: बृजमोहन अग्रवाल →