पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर धान उर्पाजन केेन्द्र नाउमुड़ा में आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 53 लोगो का कोरोना जांच किया गया जिसमें 50 लोगो का एंटीजन जांच किया गया जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच के दौरान 20 लोगो का टूनाट से तथा 33 लोगो का आरटीपीसीआर जांच किया गया। इस दौरान जांच टीम में सेक्टर सुपरवाईजर ईशुलाल पटेल के साथ खगेश कुमार साहू, पारेश्वर नागेश, विनीता वर्मा, कु. गौरी चौहान, रामचंद पटेल, देववती साहू, टिकेन्द्री ध्रुव ग्रामीण संयोजको द्वारा जांच किया गया। डॉ पूर्णिमा साहू, मंडी प्रबंधक दिनेश कमलेश सहित मंडी के कर्मचारी का सहयोग मिला।
धान उर्पाजन केन्द्र नाउमुड़ा मे 53 लोगो का किया गया कोरोना टेस्ट
