रायपुर वॉच

Breaking: 14 दिनों तक बंद रहेगा मोवा अंडर ब्रिज, जानिए बड़ी वजह

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रहने वालों के लिए जरुरी खबर है कि 14 दिन के लिए मोवा अंडर ब्रिज को बंद किया जा रहा है, इस रास्ते से गुजरने वालों को परेशानी हो सकती है लेकिन मोवा अंडर ब्रिज के रोड की मरम्मत करने की आवश्यकता है, जिसके लिये मोवा अंडर ब्रिज से सडक यातायात दिनांकः 06.03.2024 से 20.03.2024 तक बंद रहेगा.सहायक मंडल अभियंता ने डीएम को पत्र लिककर इसकी जानकारी दी है, पत्र में लिखा कि मोवा अंडर ब्रिज कमांक आर. व्ही. 5 को मरम्मत हेतु सड़क यातायात बंद रहेगा, मोवा अंडर ब्रिज के बन्द के दौरान सड़क यातायात मोवा रोड ओवर ब्रिज (ROB), मन्डी गेट (RV-3), तथा आर.व्ही.-6 से जारी रहेगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *