रवि सेन/ बागबाहरा : खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में टाइगर क्रिकेट क्लब देवरी में युवाओं तत्वधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक 03/01/2021फाइनल मुकाबला खरियार रोड व देवरी टाइगर्स के बीच रहा जिसमें खरियार रोड की टीम विजेता रही जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि मोनिका दिलीप साहू (पूर्व जिला पंचायत सदस्य महासमुंद) विशेष अतिथि के रुप में भाजपा युवा नेता राहुल चंद्राकर, ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच मुंशी राम साहू, आदिवासी नेता राजेश ठाकुर, केजू चक्रधारी, आदित्य गौरव साहू, सोमेश चंद्राकर, गीत कुमार निषाद, महेंद्र टांडी, हंसराज साहू, केतन बघेल, श्यामसुंदर बघेल, एवं ग्राम देवरी के वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित थे।।
खरियार रोड ने क्रिकेट में मारी बाजी

