खेमराज घिदोडे / सिमगा : छग ग्राम रोज़गार सहायक संघ के प्रांतीय आव्हान पर पूरे छग के समस्त ग्राम रोजगार सहायक 30 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं, इसकी सूचना प्रदेश शासन को दिया जा चुका है। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश सचिव संघ व प्रदेश रोजगार सहायक संघ संयुक्त रूप से हड़ताल पर जा रहे हैं। रोजगार सहायक संघ के मीडिया प्रभारी उमेश गोस्वामी से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के ग्राम रोजगार सहायक अपने लंबित मांग वेतनमान निर्धारण व नियमितीकरण को लेकर वर्षों से संघर्षरत है। छग में जब से मनरेगा अधिनियम लागू किया गया है तब से मनरेगा कर्मचारी ग्राम रोज़गार सहायक के पद पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में मानदेय पर नियुक्त किये गए है। विगत 14 -15 वर्षों से ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा सहित शासन की विभिन्न योजनाओं में अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे है। शासन की कोई भी महत्वपूर्ण योजना हो उसमे रोजगार सहायकों को जिम्मेदारी अवश्य मिलती है।
*प्रमुख मांगें*
रोजगार सहायक विगत कई वर्षों से वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण, ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती, सहायक सचिव घोषित करने एवं नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उसी निकाय में समायोजित करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। साँथ ही श्री गोस्वामी ने बताया कि छग ग्राम रोजगार सहायकों ने लगातार विभिन्न माध्यमो से माननीय मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री जी समक्ष ज्ञापन व बातचीत से तथा विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त कर संवाद पत्राचार भी कर चुके हैं, इन सब व्यवहारिक क्रियाओ का शाशन पर कोई प्रभाव न पड़ता देख रोजगार सहायक संघ ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है।
*सचिव संघ की मांग*
छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में पदस्त पंचायत सचिवों की मांग 2 वर्ष की परीक्षा अवधि पश्चात शाश्कियकरण करने की है,सचिव व रोजगार सहायकों के संयुक्त हड़ताल समर्थन ओर सहयोग से दोनो संगठनो को अपनी मांगों के पूरा होने के प्रति आत्मबल मिला हैं, प्रदेश सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ के बीच एक दूसरे की मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर बने रहने की सहमती बनी है, जिससे पंचायत दोनों महत्वपूर्ण कर्मचारियों जो शाशन की योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं अब धरना प्रदर्शन में पूरे जोशो जुनून के साँथ एकसाथ बैठ रहे हैं
ज्ञात हो कि रोजगार सहायको ने अभियान चलाकर ब्लॉक स्तरीय रैली ज्ञापन 1 दिसम्बर, 7 दिसम्बर को जिला स्तरीय धरना रैली कर अपनी मांग पूरी करने हेतु ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांग से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी,माननीय टी एस सिहदेब पंचायत मंत्री जी,माननीय डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष जी के नाम देकर पुनः आवाज बुलंद किये। इसी कड़ी मे 15 दिसम्बर को छग के राजधानी रायपुर में बूढ़ातालाब के पास धरना रैली प्रदर्शन किया गया था। सिमगा ब्लाक के समस्त रोजगार सहायक अध्यक्ष अमिता मार्टिन के नेतृत्व में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हैं।