नाबालिक लड़की घर में बंधक बनाकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतनपुर/वसित अली।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 17/11/2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान प्रार्थी अपनी पत्नि के साथ वोट डालने गये थे, उसकी नाबालिक लड़की घर में अकेली थी, तभी गाँव का रहने वाला परमेश्वर उर्फ अन्नू धीवर इसकी नाबालिक लड़की को काम के बहाने बुलाकर अपने घर में बंद कर इसकी नाबालिक लड़की को धमकाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है तथा दो दिन तक अपने घर में ही रखा था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बालिका संबंधी अपराध होने से थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर थाना से टीम रवाना कर आरोपी परमेश्वर धीवर उर्फ अन्नु को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने से, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि मेलाराम कठौतिया, आर. अजय भारद्वाज, दीपक मरावी म. आर. अनीशा कश्यप की विशेष भूमिका रही।