भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार तय
बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई, पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवार का ऐलान किया, गया जिसमें 28 उम्मीदवारों के रूप में महिलाओं को शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश 51, पश्चिम बंगाल से 20, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11 छत्तीसगढ़ 11,जम्मू कश्मीर दो गोवा एक, अंडमान निकोबार एक, केरल के 12, दिल्ली में पांच, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई जिसमें सरगुजा चिंतामणि महाराज, रायगढ़ राधेश्याम रठिया , जांजगीर-चांपा कमलेश जांगड़े, कोरबा सरोज पांडे, बिलासपुर तोखन साहू, दुर्ग विजय बघेल, रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद रूप कुमारी चौधरी, राजनांदगांव संतोष पांडे, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग, को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया।