बिलासपुर वॉच

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हेमू नगर में वैज्ञानिक उपचार की कला कार्यक्रम

Share this

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हेमू नगर में वैज्ञानिक उपचार की कला कार्यक्रम

बिलासपुर/यु मुरली राव। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ॐ शांति कॉटेज हेमूनगर बिलासपुर के तत्वाधान में उपचार की कला और विज्ञान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे डॉ श्री उमेश भुवाने (फिजिओथैरिपीस्ट) श्रीमती रुपाली विश्वास (शिक्षिका होली क्रॉस स्कूल लाल खदान) अपनी सेवाएं दी डॉ.भुवाने जी ने विभिन्न बीमारियों का इलाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से इलाज संभव है बताया और उन्होंने उपस्थित मोहल्ले वालों आसपास के शहर एवं गांव से आए लोगों के मानसिक एवं शारीरिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज किया एवं लोगों को इलाज करने की कला सिखाई उन्होंने सही खान पान की जानकारी, व्यवस्थित जीवन शैली के महत्व एवं अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए सबको अवगत कराया। श्रीमती विश्वास मैडम जी ने नियमित शारीरिक व्यायाम व व्यवस्थित दिनचर्या के बारे मे बेहतरीन जानकारी दी उपस्थित लोगों ने तालिया बजाकर उनका अभिवादन किया। अथीतियो को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गयाl सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी लता दीदी जी, बी के उमा बहन जी ने आशीर्वचन के रूप में शरीर के साथ आत्मा का भी ख्याल रखने की सलाह देते हुए परम पिता परमात्मा का परिचय दिया l
अंत में बी के चिरंजीवी भाई जी ने स्वर्णिम भारत को लाइट शो के माध्यम से दिखाकर सबको आनंदित किया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *