बिलासपुर वॉच

जिला न्यायालय परिसर में खुला नए डाकघर – अब समय की बचत ही नहीं नायक प्रक्रिया में भी आएगी तेजी : मुख्य न्यायाधीश

Share this

जिला न्यायालय परिसर में खुला नए डाकघर –
अब समय की बचत ही नहीं नायक प्रक्रिया में भी आएगी तेजी : मुख्य न्यायाधीश

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को नवीन उप डाक घर का वर्चुअल शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने किया। इस दौरान न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। मुख्य न्यायाधीश ने उप डाक घर खोले जाने पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि नवीन डाकघर शुरू होने से अब न्यायिक प्रकिया को और तेजी मिलेगी। जिला न्यायालय परिसर में नवीन उपडाक घर का वर्चुअल शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने किया। मुख्य न्याधीश ने नया उप डाकघर खोले जाने को लेकर प्रसन्नता जाहिर किया। उन्होने दुहराया कि नवीन उपडाक घर स्थापित होने से न्यायिक प्रक्रिया के संचालन में तेजी आएगी। साथ ही अधिवक्ता और पक्षकारों को भी सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि डाकघर न्यायालयीन प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। डाकघर के जरिए ही समंस और नोटिस भेजे जाते हैं। राज्य के प्रत्येक जिला न्यायालय में उपडाक घर खोले जाने के संबंध में विचार किया जा रहा है। जिससे राज्य के सभी जिला न्यायालयों में व्यवसायरत् अधिवक्ता और आने वाले पक्षकारों को लाभ मिल सके। शुभारंभ कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने दिया। उन्होने कहा कि नवनिर्मित डाक घर से पक्षकारों और अधिवक्ताओं को समंस और नोटिस की तामिली में आसानी होगी। पहले इसके लिए मुख्य डाक घर या अन्य डाक घर जाना पड़ता था। अब ना केवल समय की बचत होगी। बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी।अब अधिवक्ता और पक्षकार जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित डाक घर से सिविल, क्रिमीनल मामलों के समंस और नोटिस भेज सकेंगे। कार्यालय संबंधित पार्सल और मेमो भेजने में भी काफी सहूलियत होगी। अधिवक्तागण लम्बे समय से नवीन डाकघर की मांग कर रहे थे। मांग अब भी अब पूरी हो चुकी है। वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में मंच संचालन एश्वर्या दीवान, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग दो ने किया। आभार प्रदर्शन प्रशांत कुमार शिवहरे, अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पूरा किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *